धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शुक्रवार को डिजिटल टेक्नोलॉजीज फॉर बिजनेस एक्सीलेंस एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड क्रिएटिंग विकसित भारत का प्री कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि मुरलीकृष्ण रमैया डायरेक्टर एचआर बीसीसीएल ने कहा कि एआई भले ही तेजी से आगे बढ़ रहा हो, लेकिन यह इंसानी सोच और समझ की बराबरी नहीं कर सकता। अपने 36 साल के एचआर अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रक्रिया सही हो तो परिणाम भी अच्छा ही होगा। निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि बदलती डिजिटल तकनीकों के साथ खुद को अपडेट रखना आज के समय की ज़रूरत है। डिजिटल युग के विकास क्रम की जानकारी दी। प्रो. बीके दास ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए शैक्षणिक शोध की विभिन्न चुनौतियां और पहलू विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ कोंगा गोपीकृष्णा और डॉ ...