लखनऊ, दिसम्बर 27 -- पुलिस सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने किया एप का लोकार्पण एसटीएफ मुख्यालय में बना कन्ट्रोल रूम एडीजी एसटीएफ की निगरानी में रहेगा कन्ट्रोल रूम डिप्टी एसपी दीपक सिंह नोडल अधिकारी बनाए गए लखनऊ, विशेष संवाददाता पुलिस मुख्यालय में चल रहे दो दिवसीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन के पहले दिन मुख्यमंत्री ने एआई आधारित यक्ष एप का लोकार्पण किया। यह एप एआई और पहले से चल रहे पुलिस के कई एप से तैयार किए गए बीट बुक का डिजिटल रूप है। इस एप से अपराधियों की हिस्ट्रीशीट, उन पर दर्ज मुकदमे, वर्तमान में उनका ब्योरा एक क्लिक पर ही मिल जाएगा। साथ ही इसमें हर समय नए डाटा को भी आसनी से फीड किया जा सकेगा। इसके अलावा त्रिनेत्र एप व अन्य एप को भी इसमें समाहित कर दिया गया है। एसटीएफ मुख्यालय में इस ऐप की निगरानी के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। ड...