प्रयागराज, सितम्बर 14 -- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम ने शनिवार को कहा कि एआईसीटीई और ओपन एआई के बीच विगत दिनों एमओयू हुआ है। इसके तहत एआईसीटीई देशभर के छात्रों और शिक्षकों के लिए पांच लाख चैट जीपीटी एडवांस वर्जन के लाइसेंस मुफ्त उपलब्ध कराने जा रहा है। ये लाइसेंस छह माह के लिए होंगे और सरकारी तकनीकी संस्थानों में वितरित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से पिछड़े संस्थानों के छात्र-शिक्षक भी एआई सीख कर डिजिटल साक्षरता से जुड़ सकें। वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) के 20वें दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता केवल तकनीक नहीं बदल रही, बल्कि भारत की तकनीकी कार्यबल को भी नया स्वरूप दे रही है। उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर देते ह...