प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। शिक्षा और शोध को नई दिशा देने के उद्देश्य से ट्रिपलआईटी के सेंटर फॉर इंटेलिजेंट रोबोटिक्स में स्टैम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमैटिक्स) एवं इनोवेशन हब की स्थापना की गई है। स्टैमलर्न डॉट एआई के सहयोग से स्थापित यह हब छात्रों को नई तकनीक, प्रयोग और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करेगा। छात्र विज्ञान और तकनीक से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स तैयार कर सकेंगे। उन्हें विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और अत्याधुनिक प्रयोगशाला सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इंजीनियरिंग, गणित और नई तकनीकों के जरिए छात्र अपनी सोच को हकीकत में बदल पाएंगे। विशेषज्ञ लगातार उनका मार्गदर्शन करेंगे। हब की स्थापना के मौके पर स्टैमलर्न डॉट एआई के निदेशक प्रवीण गडेली, संस्थापक एवं सीईओ विवेक वर्श्नेय और एडटेक कैटेलिस्ट भुवनेश कुलकर्णी ने सहयोग और...