प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। रेल यात्रियों की सुरक्षा अब और पुख्ता होगी। रेलवे अब ट्रेनों और ट्रैक की निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित तकनीक का सहारा ले रहा है। इसके तहत मशीन विजन इंस्पेक्शन सिस्टम (एमवीआईएस) और 360 डिग्री कैमरों का प्रयोग शुरू हो गया है। यह सिस्टम इंजन, कोच, स्प्रिंग और अन्य हिस्सों में आई तकनीकी गड़बड़ियों को रियल टाइम में पहचान कर अलर्ट देगा। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) ने इस अत्याधुनिक तकनीक का ट्रायल अलीगढ़ ट्रैक पर शुरू किया है। यहां लगे हाई डेफिनिशन 360 डिग्री कैमरे ट्रेन के गुजरते ही उसके हर हिस्से की जांच करते हैं। यदि किसी भी उपकरण में हल्की सी भी खामी पाई जाती है, तो सिस्टम तुरंत चेतावनी जारी करता है। इससे मेंटेनेंस टीम समय रहते कार्य कर सकती है, जिससे हादसों की आशंका...