जमशेदपुर, अगस्त 18 -- जमशेदपुर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) कोल्हान की ओर से 19 अगस्त को एआई अपनाओ-व्यापार बढ़ाओ विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम साकची स्थित एक होटल के में शाम 4.45 बजे से होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सीएआईटी के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।कार्यशाला का उद्देश्य छोटे एवं मध्यम व्यापारियों (एमएसएमई) को आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जोड़ना है। इसमें एक्सएलआरआई के वरिष्ठ मार्केटिंग विशेषज्ञ डॉ. संजीव वार्ष्णे और एआई विशेषज्ञ डॉ. हर्षित सिंह बतायेंगे कि व्यापारी एआई टूल्स की मदद से मार्केटिंग और ब्रांडिंग कैसे मजबूत कर सकते हैं तथा ग्राहकों तक नई पहुंच बनाकर व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को बिष्टूपुर में बैठक हुई, जिसमें...