रांची, नवम्बर 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एआईसीसी मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने राज्यस्तरीय कमेटी गठित की है। इसमें जोनल हेड अतुल कुमार लोंढे पाटिल, डॉ हामित हुसैन कोऑर्डिनेटर, सतीश पॉल मुंजनी कन्वेनर, नलित मिश्रा टेक्निकल कन्वेनर, प्रशांत पांडेय टेक्निकल कोऑर्डिनेटर के अलावा आठ सदस्य बनाए गए हैं। मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने बताया कि एआईसीसी ने पूरे देश को छह जोन में बांटा है। झारखंड पूर्वी जोन में है। राज्यस्तर पर झारखंड को आठ जोन में विभाजित किया गया है, ताकि मीडिया टैलेंट हंट को अधिक प्रभावी बनाते हुए, हर क्षेत्र से योग्य और सक्षम प्रतिभाओं का चयन सुनिश्चित किया जा सके। समिति युवाओं में अभिव्यक्ति, संवाद क्षमता, राजनीतिक समझ और मीडिया प्रबंधन कौशल जैसी योग्यताओं को प्रोत्स...