कानपुर, दिसम्बर 5 -- एआईसीसी के कांग्रेस टैलेंट हंट प्रोग्राम के तहत बुंदेलखंड जोन का टैलेंट हंट प्रोग्राम शहर में आयोजित होगा। इसके प्रभारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता बनाए गए हैं। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि सात दिसंबर को तिलक हाल में बुंदेलखंड जोन के सभी जिलों के आवेदकों का साक्षात्कार होगा। जिनका नाम एआईसीसी भेजा जाएगा। आवेदक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले ही कर चुके हैं। सात दिसंबर को सीधे तिलक हाल आकर सुबह 11 बजे रजिस्ट्रेशन कराते हुए साक्षात्कार दे सकते हैं। लखनऊ से आ रही टीम साक्षात्कार लेगी। चयनित लोगों के नाम एआईसीसी भेजे जाएंगे। वहीं से अंतिम चयनित आवेदक देश में राष्ट्र प्रवक्ता, प्रदेश प्रवक्ता, पार्टियों रैलियों में वक्ता की भूमिका में जाएंगे। कार्यक्रम की जिम्मेदारी शंकर दत्त मिश्रा, पदम मोहन मिश्रा, रितेश यादव, अजय श्रीवास्त...