भागलपुर, सितम्बर 29 -- प्रखंड के मानिकपुर के पास एक विवाह भवन और झिकटिया गांव में रविवार को कांग्रेस का अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुआ। मानिकपुर में पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ राजू के नेतृत्व में पंचायत समिति की बैठक हुई, जबकि झिकटिया में प्रदेश प्रवक्ता आनंद माधव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सह बूथ लीडर्स की बैठक आयोजित हुई। इन दोनों जगहों पर एआईसीसी आब्जर्बर संतोष भार्गव ने कहा कि जिस प्रकार से सुल्तानगंज विधानसभा के समस्त कार्यकर्ता मिलकर कार्य कर रहे हैं, इससे यह आभास होता है कि विजय हमारी होगी। आनंद माधव ने कहा कि जनता दोहरी इंजन के कुशासन से उब चुकी है। भ्रष्टाचार यहां शिष्टाचार बन गया है। अपराधियों एवं सरकार की सांठगांठ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...