लातेहार, सितम्बर 14 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। जेवियर्स कॉलेज में एआईसीयूएफ (ऑल इंडिया कैथोलिक यूनिवर्सिटी फेडरेशन) के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के एआईसीयूएफ सदस्यों द्वारा मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत करने से हुआ। मुख्य प्रवक्ता के रूप में उपस्थित फादर एडवर्ड मुद्दुसरी एसजे का स्वागत प्राचार्य डॉ. फादर एमके जोस ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। फादर एडवर्ड मुद्दुसरी एसजे ने कहा कि एआईसीयूएफ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह युवाओं को जागरूक, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे शिक्षा का उपयोग न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए करें, बल्कि समाज की बेहतरी और कमजोर वर्गों की सेवा के लिए भी आगे आएं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि एआईसीयूएफ छात्रों में नेतृत्व क्षमता,...