प्रयागराज, अगस्त 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। शहर में सितंबर में उच्च शिक्षा संस्थानों के दीक्षांत समारोहों की शृंखला आयोजित होने जा रही है। सबसे पहले प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को होगा। इसके अगले दिन 12 सितंबर को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होगा। इसके बाद भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) का 20वां दीक्षांत समारोह 13 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे से मुख्य सभागार में होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रो. टीजी सीताराम होंगे। विशिष्ट अतिथि जेनकोवल स्ट्रैटेजिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के अध्यक्ष दीपक घैसास और मॉर्गन स्टेनली के उपाध्यक्ष कमलेश लाहोटी होंगे। समारोह में बीटेक, ए...