एटा, दिसम्बर 6 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने बोर्ड परीक्षा 2026 की राज्य स्तर कंट्रोलरूम से प्रदेशभर में मॉनीटरिंग की जाएगी। इस तरह के एआईयुक्त कैमरे जनपदीय परीक्षा केन्द्रों पर नहीं लगाए जाएंगे। जिले में बनाए गए केन्द्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से मॉनीटरिंग कर नकलविहीन परीक्षा आयोजित करायी जाएगी। शनिवार को यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने दी है। डीआईओएस ने बताया कि वर्तमान में परीक्षा केन्द्रों को लेकर आई 70-80 आपत्ति, प्रत्यावेदन के दोनों के निस्तारण के लिए सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 38 प्रत्यावेदन विद्यालय केन्द्र बनवाने को प्रस्तुत किए गए हैं। 81 केन्द्रों की सूची में शामिल सात-आठ विद्यालयों ने केन्द्र हटवाने को प्रत्यादेन दिए हैं। इसके अलावा 15 विद्यालयों में अधिक बच्चे आवंटि...