मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) पास करने या नहीं करने की सूचना नहीं देने वाले अधिवक्ताओं की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बार लाइब्रेरी कक्ष में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केशव कुमार व संचालन महासचिव सचिदानंद सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हाजिरी सिस्टम को शत-प्रतिशत लागू कराया जाएगा। जो अधिवक्ता इसका पालन नहीं करेंगे, उन्हें एसोसिएशन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा, संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार, विभूतिनाथ झा, अंकेक्षक वीरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, स...