अमरोहा, जनवरी 14 -- अमरोहा। अखिल भारतीय बार परीक्षा (एआईबीई) उत्तीर्ण करने वाले युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मंगलवार को सदर तहसील बार एसोसिएशन, अमरोहा के संयोजन में बार सभागार में किया गया। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सेक्रेट्री सत्येंद्र सिंह व संरक्षक महफूज अली, आसिफ हसन, हबीब अहमद, मंसूर अहमद, शमीम अहमद, चौधरी जयविंदर सिंह, प्रमोद भटनागर, लेखराज सिंह, संजीव कुमार गुर्जर, शकील अहमद आदि अधिवक्ताओं ने एआईबीई उत्तीर्ण करने वाले अब्दुल वाहिद, राबिक हुसैन, राबित हसन, दानिश अली सिद्दीकी, राहुल, राजवीर सिंह, काविंद्र सिंह, सदाकत, हिमायूं बाबर, सुभाष सैनी, मजहर इमदादी तथा तैयब एडवोकेट आदि को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीं। वक्ताओं ने कहा कि सीओपी परीक्षा उत्तीर्ण करना अधिवक्ता जीवन का एक महत्वपूर्ण चरण है और इससे न्यायिक प्र...