सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- सुलतानपुर,संवाददाता। परिषदीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2010 के पहले से कार्यरत शिक्षकों के लिए टीईटी यानी अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षकों के बीच खलबली मची है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने 19 सितम्बर को टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बैठक कर रणनीति बनाई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने कहाकि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने टीईटी की अनिवार्यता को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। श्री तिवारीने बताया कि स...