लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। आज ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन (एआईपीटीएफ) ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों का सर्वमान्य संगठन होने का दावा किया है। संगठन के अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि एआईपीटीएफ में दशकों तक अध्यक्ष रहे रामपाल सिंह के निधन होने के बाद कुछ संस्था विरोधी पदलोलुप व्यक्तियों द्वारा संस्था को अपनी व्यक्तिगत जागीर समझकर संगठन की छवि को धूमिल करने की मंशा से संविधान विरुद्ध जाकर संस्था में अनैतिक रूप से कार्य करने में लगा। तब देश के प्राथमिक शिक्षकों का सर्वमान्य संगठन ऑल इंडिया प्राइमरी टीचर्स फेडरेशन को बचाने के लिए हमने संस्था के संविधान में प्रदत्त अधिकारों से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। फेडरेशन ने दावा किया है कि कुछ अराजक व्यक्तियों द्वारा संस्था को गलत तरीके...