गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट और झारखंड नवनिर्माण दल के संयुक्त बैनर तले सात-आठ दिसंबर को नई दिल्ली स्थित सुरजीत भवन में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी गुमला जिला में जोर-शोर से की जा रही है। अधिवेशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष, कॉरपोरेट घरानों पर टैक्स,मुफ्त शिक्षा-स्वास्थ्य, बेरोजगारी समाधान और समावेशी विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। झारखंड प्रदेश समिति जन गोलबंदी के माध्यम से अधिक से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...