देहरादून, दिसम्बर 3 -- देहरादून। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव में कामरेड इंद्रसिंह रावत आर्गनाइजिंग जनरल सेक्रेटरी चुने गए जबकि जनरल सेक्रेटरी पद पर दोबारा से दिलीप साहा को जिम्मेदारी मिली। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव कोलकाता में संपन्न हुए। बुधवार को संगठन ने उत्तराखंड आगमन पर कामरेड इंद्रसिंह रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। देहरादून इकाई के अध्यक्ष नैनसिंह राणा ने बताया कि ये जीत हमारे पूरे उत्तराखण्ड के अधिकारियों के विश्वास की जीत है। कामरेड इन्द्रसिंह रावत ने कहा कि हमारी टीम हमेशा एकता, सदस्यों के हक की रक्षा और सहयोग की भावना से कार्य करता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...