जमशेदपुर, मार्च 5 -- ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने मंगलवार को साकची गोलचक्कर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर संकल्प दिवस मनाया। पश्चिम बंगाल के जाधवपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव कराने एवं शैक्षणिक मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर शिक्षा मंत्री के काफिले की गाड़ी चढ़ाने के विरोध में पुतला फूंका गया। इस घटना में कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव शुभम झा ने कहा कि पश्चिम बंगाल मे छात्र आंदोलन पर किया गया अपराध बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। मौके पर खुशबू कुमारी, सोनीसेन गुप्ता, झरना महतो, सबिता सोरेन, खुदीराम हांसदा, राजेश गोप, अमित कुमार, समीर महतो, राहुल महतो, अपूर्व महतो, दिव्या सहित...