मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता छात्र संगठन एआईडीएसओ ने बुधवार को अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल का शहादत दिवस मनाया। इस मौके पर छात्र संगठन ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें संगठन के बिहार राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि शहीद बैकुंठ शुक्ल ने अंग्रेजी साम्राज्यवाद के विरुद्ध बिना किसी समझौते के संघर्ष किया और एक शोषणमुक्त समाजवादी समाज की स्थापना के लिए बलिदान दिया। कहा कि जात-पात, ऊंच-नीच, सांप्रदायिकता और क्षेत्रीयता के विरुद्ध उनका संघर्ष आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। पूर्व राज्य अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि वर्तमान में पूंजीवाद और साम्राज्यवाद का चेहरा फासीवादी रूप ले चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी जब हम शिक्षा, संस्कृति औ...