मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में हाल में हुई हिंसक घटना को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को कुलसचिव से वार्ता कर कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान और अध्ययन का केंद्र होता है। यहां छात्र अपने भविष्य को संवारने आते हैं। हाल में हुई हिंसक घटना ने पूरे परिसर के वातावरण को प्रभावित किया है, जिससे छात्रों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है। एआईडीएसओ ने प्रशासन से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए ठोस पहल करने, छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक संवाद स्थापित करने की मांग की, ताकि विश्वविद्यालय में शिक्षा का वातावरण बाधित न हो। एआईडीएसओ के बिहार राज्य सचिव विजय कुमार, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष शिव कुमार, राज्य काउंसिल ...