घाटशिला, अगस्त 12 -- घाटशिला। घाटशिला कॉलेज में शहीद खुदीराम बोस के शहादत दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन(एआईडीएसओ) के नेतृत्व में "शिक्षा, संस्कृति और मानवता बचाओ आंदोलन" का शंखनाद किया गया। इस अवसर पर एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई, जिसका लक्ष्य है- एक लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर के साथ 19 सितंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल छात्र प्रदर्शन आयोजित करना है। एआईडीएसओ की मांगों में छात्रसंघ चुनाव अभिलंब कराए जाने, झारखंड में बंद किए गए सभी सरकारी स्कूलों को पुनः प्रारंभ किया जाने, सभी स्तर पर विद्यालय एवं महाविद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक व शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति करने, पूर्व की भांति महाविद्यालयों में इंटर स्तर की पढ़ाई जारी रखने, सभी विश्वविद्यालयों में सत्र अनियमितता की समस्या का ...