गिरडीह, मार्च 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के महासचिव और कला संगम गिरिडीह के सचिव सतीश कुंदन को गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि शांति निकेतन में रंग सम्मान से सम्मानित किया गया। कुंदन को यह सम्मान उनके बेहतरीन रंगमंच संचालन के लिए काउंसिल ने प्रदान किया। मौका था ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के चतुर्थ अधिवेशन का, जहां देशभर के 17 राज्यों के रंगकर्मी जमा हुए थे। कुंदन के साथ देश भर के अन्य कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। अधिवेशन से लौटने के बाद सोमवार को कुंदन ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि अधिवेशन में कई प्रस्ताव पारित किए गए। राष्ट्रीय संयोजक अशोक मानव के नेतृत्व में दो महीने में भीतर दक्षिण भारत में भी एआईटीसी का गठन कर लिया जायेगा। चार माह के अंदर सभी राज्यों में स्टेट कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। 25 फरवरी से सघन सद...