पटना, दिसम्बर 26 -- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), पटना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पीयूष सामुई को वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित चन्द्रकांत एस देसाई एक्सीलेंस मेडल प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर कंप्यूटेशनल मेथड्स एंड एडवांसेज इन जियोमैकेनिक्स (आईएसीएमएजी) की ओर से हांगकांग में आयोजित 17वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। इस सम्मान के साथ प्रो. सामुई जियोमैकेनिक्स के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने वाले चुनिंदा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले यह सम्मान भारत से केवल आईआईटी बॉम्बे के प्रो. दीपांकर चौधरी को ही प्राप्त था। यह पदक उन शोधकर्ताओं को दिया जाता है, जिन्होंने जियोमैकेनिक्स के क्षेत्र में शोध और शिक्षा के माध्यम से दीर्घकालिक व उत्कृष्ट योगदान...