पटना, जून 13 -- ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) बिहार की टीम शुक्रवार को बिहार डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान संगठन सदस्यों ने ज्वेलर्स व्यापारियों की समस्याओं और पुलिस की ओर से ज्वेलर्स को परेशान करने पर विस्तार से चर्चा की गई। मुंबई हाइकोर्ट की ओर से ज्वेलर्स को माल रिकवरी होने पर गिरफ्तार न करने संबंधी मांग पत्र की कॉपी भी डीजीपी बिहार को दी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने आग्रह किया कि केवल चोर के कहने मात्र से ही दुकानदार को गिरफ्तार नहीं किया जाए, बल्कि आरोपों की जांच की जाए। दोषी दुकानदारों को ही गिरफ्तार करें। पुराना सोना और चांदी खरीदारी की गाइडलाइन जारी हो। संगठन ऐसे ज्वेलर्स जान बूझकर चोरी का सामान खरीदते हैं, उनका सामाजिक बहिष्कार करेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सौंपे गए ज्ञापन के बाद डीजीपी ब...