पीलीभीत, फरवरी 14 -- गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, राजस्व कार्योँ एवं कर-करेत्तर की बैठक कर समीक्षा की। स्टांप शुल्क की वसूली कम पाए जाने पर एआईजी स्टांप व सब रजिस्ट्रार का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। कर-करेत्तर की बैठक में डीएम ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, टाइगर रिजर्व, बाढ़ खंड, मण्डी, खनन, बांट माप, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की गई। वाणिज्य कर, परिवहन विभाग, बांट माप विभाग, अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बढ़ाएं। विद्युत विभाग, मण्डी समिति की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली ठीक मिली। स्टाम्प शुल्क की समीक्षा में वसूली कम पाए जाने पर नाराजगी जताते हु...