दरभंगा, जुलाई 17 -- दरभंगा। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय चौधरी करेंगे। यह शिविर 25 से 30 जुलाई तक एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी में आयोजित होगा। कुलपति से मुलाकात के बाद एआईएसएफ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि कुलपति ने सहमति दे दी है। कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर बिहार के छात्रों को वैज्ञानिक सोच, लोकतांत्रिक चेतना और सामाजिक समरसता की दिशा में प्रशिक्षित करने का एक प्रमुख मंच साबित होगा। शिविर में राज्य भर से सैकड़ों छात्र-छात्राएं, संगठन के कार्यकर्ता और शिक्षाविद भाग लेंगे। मौके पर स्वागत समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, जिला सचिव अखिलेश कुमार तथा चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...