जमशेदपुर, फरवरी 23 -- ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की एलबीएसएम कॉलेज छात्र इकाई का गठन शनिवार को किया गया। अध्यक्ष सोनू कुमार साव को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष सूरज पात्रो, सचिव चंदन पात्रो, सह सचिव जगन्नाथ सरदार व कीतिका कुमारी और कोषाध्यक्ष संदीप कौर बनाई गई हैं। फेडरेशन की ओर से साकची स्थित यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जिला सचिव मुकेश रजक ने एलबीएसएम इकाई गठित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में आए दिन विद्यार्थियों की समस्याएं बढ़ती हुई नजर आ रही है। छात्रों की समय पर परीक्षा नहीं ली जा रही। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का अभाव है। कॉलेज में प्रोफेसर की कमी के साथ-साथ और अन्य समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। इन सभी को लेकर अब फेडरेशन आंदोलन करेगा। मुकेश रजक ने कहा कि जिन साथिय...