आरा, अगस्त 24 -- -वीकेएसयू से जुड़े 16 अंगीभूत कॉलेज अब भी नहीं कर सके अपलोड -विवि प्रशासन ने जारी किया निर्देश, 31 अगस्त तक का मिला समय -नैक के मूल्यांकन में अहम भूमिका होती है एआईएसएचई की -एआईएसएचई से मान्यता नहीं रहने पर रूसा और यूजीसी सहित अन्य संस्थानों को ग्रांट भी नहीं मिलेगा आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कॉलेज एआईएसएचई (ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन) के तहत मांगा गया डाटा उपलब्ध कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इस कारण विवि को मानव संसाधन विकास विभाग और बिहार सरकार शिक्षा विभाग से बार-बार निर्देश मिल रहा है। हाल में ही मात्र दस प्रतिशत कॉलेजों का डाटा अपलोड होने पर शिक्षा विभाग ने नाराजगी भी जाहिर की है। इसे ले शिक्षा विभाग की ओर से सख्त निर्देश भी जारी किया गया है। मालूम हो कि पूर्व में 15 अगस्त तक डाटा...