मुंगेर, दिसम्बर 3 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को एआईएलआरएसए, जमालपुर शाखा के कार्यकर्ताओं ने 8 सूत्री मांगों को लेकर 48 घंटों का सामूहिक उपवास प्रारंभ किया। एआईएलआरएसए के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जमालपुर स्टेशन के क्रू लॉबी परिसर के समक्ष सामूहिक उपवास पर बैठे हैं। तथा मालदा मंडल सहित ईस्टर्न रेलवे व रेलमंत्रालय के मांगों को पूरा करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सामूहिक उपवास का नेतृत्व शाखा सचिव प्रेम प्रकाश ने की, तथा संचालन संगठन सचिव नवीन कुमार ने किया। मौके पर प्रेम प्रकाश ने कहा कि माइलेज रेट को 25 प्रतिशत से बढ़ाने में रेल प्रशासन आनाकानी कर रही है। साप्ताहिक रेस्ट को भी 16 घंटों से 46 घंटो कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सामूहिक उपवास शुरू किया है...