छपरा, मई 16 -- छपरा, एक संवाददाता। एआईएम आईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमाम ने शुक्रवार को छपरा पहुंचकर पिछले दिनों हुई जाकिर कुरैशी की हत्या की उनके परिजनों से जानकारी ली। मालूम हो कि जाकिर कुरैशी की हत्या पिछले 11 मई को कर दी गयी थी। जाकिर कुरेशी के पिता व माता ने उन्हें सारी घटना बताई और इंसाफ की मांग की। अभी भी जाकिर कुरेशी का एक भाई नेहाल कुरैशी पटना में जिदंगी और मौत से लड़ रहा है। न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने प्रशासन के द्वारा जनता को परेशान करने की शिकायत की । प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक ने इस दर्दनाक घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी से फ़ोन पर वार्ता की। उन्होंने मुख्य आरोपी के साथ-साथ अन्य संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की।साथ ही शोक संतप्त परिवार को उचित मुआवज़ा देने की बा...