मेरठ, नवम्बर 24 -- मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मेरठ बिजनेस स्कूल में शनिवार को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) की ओर से इंटर-स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में मेरठ सहित आसपास के 20 विद्यालयों से 400 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का संचालन नई दिल्ली से आए एआईएमए के अधिकारियों आशीष सिकरी, प्रदीप कुमार और कमल रावत ने किया। क्विज चार चरणों में हुई। केएल इंटरनेशनल स्कूल की टीम के प्रेरित कपूर और अर्णव नारूला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, रोम्बर्स वर्ल्ड स्कूल, रुड़की रोड के रितेश तलियान और तपिश कांत ने द्वितीय स्थान पाया। इसी स्कूल की दूसरी टीम, जिसमें मान जग्गी और रुद्र खन्ना शामिल थे, तृतीय स्थान पर रही। मेरठ बिजनेस स...