घाटशिला, सितम्बर 2 -- पोटका। ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन (एआईएमएसएस) के नेतृत्व में महिलाओं और विभिन्न जन समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पूर्व पोटका मध्य विद्यालय से जुलूस की शक्ल में बैनर, मांग लिखी तख्ती के साथ के साथ महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंची। प्रदर्शन के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रतिक्रियाशील पूंजीवादी समाज व्यवस्था में महिलाओं के प्रति सम्मान नहीं रखा जा रहा है। समाज में नैतिक मूल्य इतना गिर चुका है कि फूल जैसी बच्चियां भी बलात्कार की शिकार हो रही है। सरकार के जानकारी में या अप्रत्यक्ष समर्थन से पोर्नोग्राफी, ब्लू फिल्म,व अश्लील विज्ञापन बड़े पैमाने पर दिखाई जा रही है। राजकोष भरने के लिए सरकार ने व्यापक तौर पर गांव, मो...