लातेहार, दिसम्बर 19 -- लातेहार, प्रतिनिधि। इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट संगठन का 44वां अधिवेशन सह चुनाव यूपी के गोरखपुर में 20 व 21 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेश में भाग लेने के लिए संगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह एवं सचिव कमलेश कुमार के नेतृत्व में 30 सदस्यीय दल गोरखपुर के लिए गुरूवार की रात रांची से रवाना हुआ है। इस आशय की जानकारी प्रदेश अध्‍यक्ष विनय कुमार सिंह ने दी। उन्‍होने कहा कि इस अधिवेशन में देश भर के लेब टेक्नीशियन भाग लेगें,इसमें संगठन के पदधारियों का चुनाव एवं संगठन का विस्‍तार किया जायेगा। संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...