किशनगंज, सितम्बर 24 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि सीमांचल न्याय यात्रा के लिए मंगलवार को एआईएमआईएम प्रमुख, सांसद असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचे। पांच दिवसीय सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के जिलों में रोड शो करेंगे। रोड शो की शुरुआत बुधवार को किशनगंज शहर के रुईधासा मौदान से शुरू करेंगे जो अलग-अलग दिन में 27 सितंबर तक सीमांचल के सभी जिलों का दौरा कर रोड शो करेंगे। इस दौरान कई नेता को एआईएमआईएम से जुड़ने की बात बताई जा रही है एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने बताया कि राष्ट्रीय सदर बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का पांच दिवसीय दौरा में मंगलवार शाम किशनगंज पहुंचे। बुधवार को न्याय यात्रा में रोड शो की शुरुआत किशनगंज शहर के रुईधासा मैदान से होगी। असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल में पांच दिवसीय कार्यक्रम: एआईएमआईएम प्रमुख...