अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव को लेकर अमर्यादित बयानबाजी किए जाने पर सुभासपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुलिस कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। एसपी को संबोधित ज्ञापन सीओ सिटी शक्ति सिंह को सौंपकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष सत्यपाल तोमर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांता सलार मसूद गाजी को पराजित कर भारतीय संस्कृति सभ्यता धर्म व राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा की थी। उनका इतिहास में अतुलनीय स्थान है और उनकी स्मृति राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। ऐसे में शौकत अली का वक्तव्य न केवल महाराजा सुहेलदेव का अपमान है बल्कि राजभर समाज और पूरे देश की सांस्कृक्तिक-धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में त्वरित जांच...