संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला शेरपुर में एआईएआईएम पार्टी के नगर अध्यक्ष गुलाम अहमद रजा उर्फ फुरकान अंसारी की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता अभियान के साथ ही वार्ड अध्यक्षों का मनोनयन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के यूथ प्रदेश महासचिव शोएब आजम व विशिष्ट अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद खान रहे। मुख्य अतिथि द्वारा चुने गये सभी वार्ड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदन किया गया। यूथ प्रदेश महासचिव शोएब आजम ने कहा कि पार्टी को मजबूती प्रदन करने के लिए बूथ स्तर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों को पार्टी की नीतियों से भी अवगत कराया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि पार्टी के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि संगठन की मजबूती ही हमारी ताकत है।कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई के ...