मुजफ्फर नगर, मई 6 -- एआईएमआईएम पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मौलाना इमरान कासमी ने पुरकाजी के अल्वी पुत्र नसीर अहमद को एआईएमआईएम पार्टी का नगर अध्यक्ष तथा मोहम्मद इकराम को विधानसभा अध्यक्ष बनाया। मीटिंग में दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा सभी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाद में मौलाना इमरान कासमी ने मीटिंग में जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की तथा आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की सरकार से मांग की है। साथ ही दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। मीटिंग में जिला सचिव मुर्तजा अहमद, हाजी इरफान, हाफिज शहजाद, हैदर खान, तनवीर सलीम, मुफ्ती आशिक,नौशाद सिद्दीकी,तसलीम रहमानी, आदि लो...