बरेली, सितम्बर 18 -- बरेली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिला अध्यक्ष, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सोशल मीडिया पर योजनाबद्ध तरीके से बदनाम करने और धमकाने का अभियान चलाया जा रहा है। एआईएमआईएम नेताओं का आरोप है कि शौकत अली के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जा रही है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से उन्हें जूते मारने और जानमाल पर हमला करने की धमकी तक दी जा रही है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि इन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को तुरंत बंद नहीं किया गया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जेल नहीं भेजा गया तो भविष्य में कोई अप्रिय घटना घट सकती है। एआईएमआईएम ने प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा सुनिश्चित कर...