हाथरस, जुलाई 23 -- हाथरस। एआईएमआईएम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ओसी कलक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एआईएमआईम के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्षत असुद्दीन ओवैसी, सपा सांसद इकरान हसन और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसे को लेकर एक अभद्र टिप्पणी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपाध्यक्ष की यह टिप्पणी धार्मिक और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश है। इससे हिंदू-मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इस तरह की टिप्पणियों से देश और प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग...