बागपत, अक्टूबर 6 -- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी (एआईएमआईएम) के जिलाध्यक्ष हाफीज़ मुकर्रम मलिक ने सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा। जिसमें राष्ट्रपति शासन की मांग की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि देश में धार्मिक उन्माद बढ़ा है। उत्तर प्रदेश में मुसलमानों पर लगातार अत्याचार, फर्जी मुकदमे और प्रशासनिक दमन हो रहा है। बरेली की हालिया घटना का हवाला दिया। कहा कि हिंसा रोकने के नाम पर नाबालिगों, महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठियां चलाई गईं। नफरती भाषण देने वाले संगठनों पर कार्रवाई नहीं होती। एआईएमआईएम ने राष्ट्रपति से मांग की है कि प्रदेश में संविधान सम्मत शासन सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। इस अवसर पर शौकीन, नदीम, जाकिर, जाहिद, एडवोकेट अलीम अख्तर, अफजल हयात, फिरोज, इस्तेखार, समीर आदि मौजूद रहे।

हि...