अमरोहा, नवम्बर 30 -- सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा के धुआं एवं छाई से आसपास के गांव के लोगों के परेशान होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन के बाद एसडीएम पुष्करनाथ चौधरी को ज्ञापन सौंपा। प्रदूषण से निजात दिलाने की गुहार लगाई। एसडीएम ने मामले की जांच के बाद समस्या निराकरण का भरोसा दिया है। करनपुर के नजदीक तहसील में ज्ञापन सौंपते हुए एआईएमआईएम एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.टीपी सिंह ने कहा कि कालाखेड़ा की सहकारी चीनी मिल से धुआं के साथ खासी तादाद में छाई निकल रही है। छाई कालाखेड़ा, हैबतपुर, अंधेरपुरी व अब्दुल्ला कॉलोनी समेत कई गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। छत पर कपड़े सुखाना भी दूभर हो रहा है। आंखों में छाई गिरने से समस्या पैदा हो रही है। आलू व सरसों आदि फसलों की पत्तियों पर ओ...