पटना, अक्टूबर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की समाप्ति के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इस सूची में पार्टी ने सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखते हुए दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। एआईएमआईएम मुख्य रूप से सीमांचल और मुस्लिम बहुल इलाकों में अपने राजनीतिक किले को मजबूत करने में जुटी है और वहां अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। पार्टी ने अमौर से अख्तरूल इमाम को एक बार फिर मैदान में उतारा है। बलरामपुर से आदिल हसन, ढाका से राणा रंजीत सिंह, नरकटिया से शमीमुल हक, गोपालगंज से अनस सलाम, जोकिहाट से मुर्शीद आलम, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन, किशनगंज से अधिवक्ता शम्स आगाज, वायसी से गुलाम सरवर मैदान में हैं। इसी तरह शेरघाटी से शान ए अली खान, नाथन...