संभल, सितम्बर 20 -- एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम विकास चंद्र को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं और यह हरकतें पार्टी की गतिविधियों में बाधा डालने के लिए योजनाबद्ध तरीके से की जा रही हैं। एआईएमआईएम ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। नगर पालिका चेयरमैन पति चौधरी मुशीर ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम ने इसी तरह के ज्ञापन सौंपे हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की कि प्रदेश अध्यक्ष क...