लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट सुभासपा के कार्यालय प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी ने दर्ज कराई है। उन्होंने शौकत अली पर महाराजा सुहेलदेव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सभासपा के कार्यालय प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी बस्ती के सोनहा औड़ इलाके के जंगल गांव के रहने वाले हैं। आरोप है कि वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कुछ काम कर रहे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकल अली की पोस्ट देखी। शौकल अली ने राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। ध...