आजमगढ़, सितम्बर 17 -- दीदारगंज। महाराजा सुहेलदेव पर की गई टिप्पड़ी से नाराज राजभर समाज के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को दीदारगंज चौक पर इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला फूंका। इस दौरान नाराज लोगों ने शौकत अली मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिला मंत्री भाजपा लालगंज रामस्वरथ राजभर के नेतृत्व में राजभर समाज के साथ ही भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को दीदारगंज थाने पर जुट गए। नाराज लोगों ने एसओ दीदारगंज को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। नाराज कार्यकताओं का कहना है कि शौकत अली द्वारा टीवी पर महाराजा सुहेल देव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पड़ी की है । जिसे लेकर पूरे राजभर समाज मे नाराजगी है। इस मौके पर करुणाकर सिंह, दिनेश सिंह, सचिन सिंह, श्यामसुंदर तिवारी, भानुप्रताप सिंह, सुरेश राज...