लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पार्टी के पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अक्षय भारद्वाज और उसके समर्थन में आए अन्य लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव नजमुल हसन सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष मो. नसीम, शाकिर, तौसीफ इमरान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...