किशनगंज, नवम्बर 15 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन के चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस बार जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां एआईएमआईएम ने दो सीटों पर प्रभावशाली जीत दर्ज करते हुए अपनी पकड़ मजबूत की, जबकि कांग्रेस और जदयू को एक-एक सीट पर जीत मिली। जिले में इस बार मतों का खासा बिखराव देखने को मिला। कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय रहा और सभी क्षेत्रों में नोटा ने भी उल्लेखनीय संख्या में वोट अर्जित कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन नतीजों ने जिले की बदलती राजनीतिक दिशा और नए समीकरणों की ओर इशारा किया है। जिले के चारों सीटों के नतीजों से स्पष्ट है कि इस चुनाव में मतदाताओं ने पारंपरिक सोच से हटकर मतदान किया। एआईएमआईएम का बढ़ता प्रभाव, कांग्रेस और जदयू की उ...