किशनगंज, सितम्बर 15 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर से सटे लहरा चौक के निकट मैदान में रविवार को एआईएमआईएम पार्टी का मिलन सह कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरवर आलम अपने दर्जनों समर्थकों के साथ एआईएमआईएमका दामन थामा। एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिश पठान द्वारा पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया गया। मौके पर पूर्व विधायक तौसीफ आलम,आदिल हसन, इंजीनियर आफताब आलम, नसीम अख्तर, डॉ. बरकतुल्लाह, गुलाम हसनैन, इसहाक आलम, शम्स आगाज,मुखिया शाहिद, सादिक समदानी,सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मिलन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वा...