भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के हबीबपुर चौक पर कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन आजाद और प्रदेश सचिव मोहम्मद इश्तियाक आलम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंच पर जिलाध्यक्ष हाजी शाहीन और नाथनगर के भावी उम्मीदवार मो. इस्माइल भी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। आदिल हसन आजाद ने घोषणा की कि एआईएमआईएम सभी समुदायों का सम्मान करती है और बिहार में, विशेषकर भागलपुर जिले के नाथनगर, कहलगांव, भागलपुर टाउन, पीरपैंती और मुंगेर जिले में, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सचिव इश्तियाक आलम ने नाथनगर विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ने का संकल्प दोहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...